Breaking NewsLocal Breaking Newsदेश - विदेश

केदारनाथ पहुंचे पीएम मोदी, मंत्रोचार के साथ किया रुद्राभिषेक

10
×

केदारनाथ पहुंचे पीएम मोदी, मंत्रोचार के साथ किया रुद्राभिषेक

Share this article

 

 

डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर हैं। वहीं शुक्रवार (21 अक्टूबर 2022) को वह उत्तराखंड के प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर पहुंचे। बता दें पीएम मोदी सुबह करीब 8:30 बजे केदारनाथ मंदिर पहुंचे, वहां उन्होंने मंदिर में बाबा के दर्शन और पूजा-अर्चना की इसके बाद उन्होंने भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी किया।

बता दें प्रधानमंत्री छठीं बार केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। अपने इस दौरे में पीएम मोदी ने चोला-डेरा ड्रेस में भगवान शिव की पूजा अर्चना की है यह वहीं है जो हिमाचल प्रदेश से उन्हें तोहफे में मिला था। इसके बाद उन्होंने शंकराचार्य की मूर्ति की परिक्रमा भी की।

केदारनाथ धाम पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ मंदिर के बाहर उनसे मिलने आए लोगों का अभिवादन भी किया था। इसके अलावा उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पर पहुंचकर आदि गुरु शंकराचार्य को श्रद्धांजलि भी दी।

इसके बाद PM गौरीकुंड को केदारनाथ और गोविंदघाट को हेमकुंड साहिब से जोड़ने वाली दो नई रोपवे परियोजनाओं की आधारशिला भी रखने वाले है फिर पीएम बद्रीनाथ में पूजा-अर्चना भी करेंगे।