Breaking NewsLocal Breaking Newsदेश - विदेश

उत्तरकोरिया ने कहा रूस ने नहीं खरीदे उससे हथियार

9
×

उत्तरकोरिया ने कहा रूस ने नहीं खरीदे उससे हथियार

Share this article

International – बीते कई दिनों से यह दावे किये जा रहे थे कि उत्तर कोरिया रूस के साथ अपने हथियार के व्यापार को बढ़ा रहा है और उत्तर कोरिया ने रूस को हथियार बेचे है। लेकिन अब उत्तर कोरिया ने इन दावों को खारिज किया है और कहा है कि अमेरिका अभी तक जिस प्रकार के दावे कर रहा है वह सत्य नही है।

उत्तर कोरिया ने कहा है की उसने रूस को हथियार नही बेचे है और न ही उसकी इस तरह की कोई योजना है। उत्तर कोरिया के बयान के अनुसार रूस पहले इस बात का खंडन कर चुका है कि उसने किसी भी प्रकार के हथियारों की खरीददारी नही की है। क्योंकि दोनो देशो के मध्य हथियारों का लेनदेन संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का उल्लंघन होगा।

उत्तरकोरिया ने यह आरोप भी लगाए हैं कि जो भी विरोधी राज्य है वह जानबूझकर इस प्रकार के बयान दे रहे हैं। क्योंकि वह वैश्विक स्तर पर उत्तरकोरिया की छवि बिगाड़ना चाहते हैं। यह सब अपने मंसूबो को पूरा करने के लिए किया जा रहा है।