Breaking NewsLocal Breaking Newsदेश - विदेश

क्या आपका भी ब्लू टिक वापस ले रहा है ट्वीटर

5
×

क्या आपका भी ब्लू टिक वापस ले रहा है ट्वीटर

Share this article

देश– ट्वीटर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। क्योंकि अब ट्वीटर के मालिक टेस्ला कम्पनी के सीईओ एलन मस्क हो गए हैं। वही एलन ने इस खबर पर विराम लगा दिया है कि वह ट्वीटर की पॉलिसी में अभी कोई चेंज करेंगे।

वही अब खबर यह भी आ रही है कि ट्वीटर कई लोगो का वैरिफिकेशन रद्द करने वाला है। यानी कई लोगो के अकाउंट का ब्लू टिक टक से हटने वाला है और ट्वीटर अपनी अनिश्चित काल के बैन की पॉलिसी को भी बदलने जा रहा है। 

हालाकि इन दोनों बातों की पुषि ट्वीटर की ओर से नही की गई है। तो अभी इस बात पर मुहर लगाना अनुचित होगा की ट्वीटर ऐसा कुछ करने की योजना बना रहा है और मस्क के हाथों में ट्वीटर का नेतृत्व आते ही ट्वीटर लोगो का ब्लू टिक वापस लेगा