Local Breaking Newsदेश - विदेश

गौतम अडानी बने दूसरे नम्बर के सबसे अमीर व्यक्ति

7
×

गौतम अडानी बने दूसरे नम्बर के सबसे अमीर व्यक्ति

Share this article

बिजनेस– भारत के मशहूर बिजनेसमैन गौतम अडानी की सम्पत्ति दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और वह अमीरो की लिस्ट में लगातार अपनी पोजीशन बढ़ा रहे हैं। वही अब खबर है कि गौतम अडानी ने फ्रांस के एलवीएमएच के बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में दूसरे नंबर का स्थान हासिल कर लिया है।

गौतम अडानी अब दूसरे नम्बर के दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। अगर हम टॉप 5 अमीरो की सूची की बात करे तो। अभी भी पहले नम्बर पर टेस्ला कम्पनी के सीईओ एलन मस्क है। दूसरे नम्बर पर अब गौतम अडानी है। तीसरे नम्बर पर बर्नार्ड अर्नाल्ट, चौथे नंबर पर जेफ़ बेज़ोस और पांचवे नंबर पर बिल गेट्स हैं।

बता दें गौतम अडानी एंड फैमिली का नेट वर्थ 154.6 बिलियन डॉलर है. वहीं, स्पेस एक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का नेट वर्थ $273.5 बिलियन डॉलर है। अडानी लगातार अपनी सम्पति का विस्तार कर रहे हैं और उनकी सम्पत्ति बढ़ती जा रही है।