Breaking NewsLocal Breaking Newsदेश - विदेश

तेल कम्पनियों की मनमानी से तिलमिलाए बाइडेन

4
×

तेल कम्पनियों की मनमानी से तिलमिलाए बाइडेन

Share this article

विदेश– विश्व स्तर पर तेल की कीमतो में इजाफा हो रहा है। वही अब तेल कम्पनियों पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने यह तेल कम्पनियां रूस युक्रेन युद्ध के दौरान अपना फायदा आंक रही है।

तेल कंपनियां तेल की कीमतों में अपने मनमाने ढंग के मुताबिक इजाफा कर रही है। अगर वह तेल के दाम नही कम करेंगे। तो हम टैक्स का दवाब बढाएंगे।

शीर्ष तेल कंपनियों एक्सॉनमोबिल और शेवरॉन ने कुछ दिनों पहले अपनी कमाई के नतीजे सार्वजनिक किए। इस नतीजे में यह बात स्पष्ट हुई है कि तेल कम्पनियों ने रूस युक्रेन युद्ध मे बम्फर कमाई की है।