Local Breaking Newsराज्य

?????????? पर मिस्ड कॉल करवा जुटाया सपर्क से समर्थन

उन्नाव।
भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के सफलतम 9 साल पूरे होने पर चलाए चल रहे महसंपर्क अभियान 2023 में बूथ स्तरीय कार्यक्रम के क्रम में चल रहे घर घर सम्पर्क अभियान में आज जिले भर में जनप्रतिनिधियों पदाधिकारियों ने बूथों पर कार्यकर्ताओं के साथ निकलकर परिवारों से संपर्क कर लोगों को मोदी सरकार के रिपोर्ट कार्ड को बताया और लोगों से भाजपा के समर्थन में ?????????? नंबर पर मिस्ड कॉल करवाई।
जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने नवाबगंज मंडल के एक बूथ में मंडल अध्यक्ष राजेंद्र द्विवेदी और मंडल पदाधिकारियों के संपर्क कर लोगों के समक्ष मोदी और योगी सरकार का रिपोर्ट कार्ड बता लोगों से जारी नंबर पर मिस्ड कॉल करवा संपर्क से समर्थन अभियान में जोड़ा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा देश को पहला ऐसा प्रधानमंत्री मिला जो प्रधानमंत्री नहीं प्रधानसेवक की भूमिका में कार्य कर रहे हैं और हम सब भी सेवक ही हैं जनता मालिक आप सब को हिसाब देने के लिए आए हैं प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश का मान बढ़ा है अमेरिका की संसद में मोदी मोदी हो रहा है वहा के सांसद अध्यक्ष और राष्ट्रध्यज प्रधानमंत्री के ऑटोग्राफ ले रहे हैं सेल्फी ले रहे हैं एक देश  के राष्ट्रध्यक्ष प्रधानमंत्री के पैर छू रहे हैं देश ने कभी ऐसा नहीं देखा।विधायक सदर पंकज गुप्ता ने भी सरोसी मंडल में बंदाखेड़ा सहित कई बूथों पर संपर्क किया और नरेंद्र मोदी की सरकार की उपलब्धियों को बताया। उन्होंने मंडल में निवास करने वाले विशिष्ट लोगों के परिवारों से संपर्क कर उनको मोदी सरकार के सेवा सुशासन और गरीब कल्याण  के 9 साल की पत्रिका भेंट की तथा जारी नंबर पर मिस्ड कॉल करवाई।महा संपर्क अभियान के जिला संयोजक जिला महामंत्री प्रवीण सिंह नूतन ने बताया की सभी बूथों पर इस अभियान को चलाया जा रहा है प्रत्येक बूथ पर संपर्क हेतु पधिकारियों को लगाया गया है जो संपर्क कर रहे हैं।

Related Posts

1 of 972