Local Breaking Newsराज्य

सनातन धर्म की महिमा तथा उसका प्रचार प्रसार भी होता

शुक्लागंज, उन्नाव। 
जनपद के गंगा तट पर बसे प्राचीन नगर गंगाघाट में लगभग प्रत्येक वर्ष सम्पूर्ण भारत में स्थित दिव्य वा पावन तीर्थ स्थलों के लिए नगर कई संगठन वा समाजसेवी दर्शन हेतु भारी संख्या में जाते रहते है जिससे उन सभी मानसिक तनाव तथा जीवन की समस्याओं से मुक्ति मिलती है तथा उन सभी श्रद्धालुओं का ये भी कहना है कि सनातन धर्म की महिमा तथा उसका प्रचार प्रसार भी होता है। क्योंकि वर्तमान समय में नई उम्र के बच्चें जितना ज्यादा ईश्वर के प्रति श्रद्धा भाव तथा लगाव रखेंगे और अपने आदर्शों को जानेंगे पहचानेंगे तो निश्चय ही वो सभी उतने ही अच्छे इंसान भी बनेंगे। इसी संकल्प के साथ नगर में 28 जून 2023 को रात्रि 10 बजे श्री संकट मोचन मित्र मंडल परिवार की ओर से धर्म यात्रा की रवानगी हुई जो यात्रा सर्वप्रथम शुक्लागंज से चलकर मेंहदीपुर दरबार पहुंचेंगी वहा श्री बाला जी धाम के दर्शन के पश्चात खाटू नरेश बाबा श्री श्याम जी के दरबार जाकर शीश झुकाएंगे तथा उसके बाद सालासर बाला जी धाम बस द्वारा प्रस्थान करेंगे।  श्री संकट मोचन मित्र मंडल परिवार के भजन गायक कुमार हरीश शुक्ला के नेतृत्व में यात्रा रवाना हुई तथा इस शुभ अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि संदीप पांडेय , महेश निषाद , मनोज सेंगर , अनुराग बाजपेई एडवोकेट अजय चौबे आदि लोग उपस्थित रहे सर्वप्रथम बस की पूजा अर्चना की गई और सुगम और सकुशल यात्रा की कामना के साथ  फीता काटकर बस को जय श्री श्याम के जय जयकारों के साथ रवाना किया गया।

Related Posts

1 of 972