Local Breaking News

मांगलिक कार्यक्रम में  देर रात खाना खाने से लोग हुए बीमार

download मांगलिक कार्यक्रम में  देर रात खाना खाने से लोग हुए बीमार
उन्नाव।
जनपद के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बीती देर रात एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने देर रात खाना खाया। खाना खाने के बाद धीमे धीमे एक के बाद एक की हालत बिगड़ती गई।आन न-फानन उन्हें उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया
7a14dd94 4359 461b 92dd 51e4466e357d 1685858870362 मांगलिक कार्यक्रम में  देर रात खाना खाने से लोग हुए बीमार
जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर इमरजेंसी वार्ड में सभी बीमार मरीजों का उपचार किया गया। कुछ मरीज बिना बताए वार्ड से चले गए फूड प्वाइजनिंग की सूचना पर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया। जानकारी के अनुसार हसनगंज  कोतवाली क्षेत्र के गदर खेड़ा गांव में एक परिवार में बीती देर रात एक मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था। कार्यक्रम में रिश्तेदार समेत मोहल्ले के लोग शामिल होने पहुंचे थे। देर रात सभी ने हलवाई के द्वारा बनाये गए खाने को खाया। खाना खाने के बाद मिठाई में बनी बूंदी ओर बर्फी भी खाई। कुछ समय बीतने के बाद खाना खाने वाले लोगों की हालत बिगड़ने लगी और उन्हें उल्टियां शुरू हो गए।

Related Posts

1 of 206