देश - विदेश

Mukhtar Ansari News: मुख़्तार अंसारी की AIMS जांच की मांग

Mukhtar Ansari Death News: बाहुबली और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की गुरुवार (28 मार्च) को बांदा के एक मेडिकल कॉलेज में मौत हुईँ|  बांदा के मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने ये बताया कि मरीज (मुख्तार अंसारी) को 09 डॉक्टर्स की टीम द्वारा तत्काल चिकित्सकीय सुविधा भी उपलब्ध करायी गई| कई  प्रयासों के बावजूद भी हार्ट अटैक के कारण मरीज की मृत्यु हो गई और परिवार वालों की मांग पर अब मुख़्तार अंसारी का पोस्टमार्टम करा जाएगा

मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने बांदा के जिलाधिकारी को चिट्ठी लिखी |  चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि, ‘दिनांक 21-03-2024 को अधिवक्ता के जरिए एम.पी.एम.एल. कोर्ट बांदा में प्रार्थना पत्र के माध्यम से न्यायालय को अवगत कराया कि मेरे पिता को खाने में ‘स्लो प्वाइजन’ दिया जा रहा था |  इस घटना के 40 दिन पहले भी उन्हें ऐसा जहर दिया गया था, जिसके बाद उनकी हालत काफी  बिगड़ गई थी| 

जानिए चिट्ठी में और क्या ? 

26 मार्च 2024 को जब मेरे पिता की हालत गंभीर हो गई तब जेल प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज बांदा में आनन फानन में उनको भर्ती किया |  लगभग सुबह  4 बजे डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीरता से लेते हुए उनको  ICU में ट्रांसफर किया | इसी बीच जेल प्रशासन के द्वारा रेडियोग्राम के जरिए मेरे नाम से सूचना मुझ तक  पहुंची

दिनांक 28-3-2024 को ना तो जेल प्रशासन और न ही स्थानीय प्रशासन द्वारा मेरे पिता की गंभीर अवस्था होने की सूचना मुझे दी और  यह जानकारी मुझे मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई|  आनन फानन में मेडिकल कॉलेज बांदा पहुंचा तो मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने ये बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई  थी यह मेरे पिता की कोई स्वभाविक मृत्यु नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है| 

आपसे यह निवेदन है कि मेरे पिता की सुनियोजित ढंग से हत्या करी गई है, जिनका पोर्टमार्टम एम्स दिल्ली के डॉक्टरों के पैनल से करने की कृपा करें क्योंकि यहां के शासन, प्रशासन व चिकित्यकीय टीम से अब न्याय की कोई उम्मीद नहीं बची है | 

Related Posts

1 of 664