देश - विदेश

दो शातिर चोर  चोरी के  सोने व चांदी के जेवरात एवं 10,500 रु0 नकद एवं दो अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस के साथ हुए गिरफ्तार

Photo 4 dahi दो शातिर चोर  चोरी के  सोने व चांदी के जेवरात एवं 10,500 रु0 नकद एवं दो अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस के साथ हुए गिरफ्तार
उन्नाव ।
जनपद  में थाना दही पुलिस द्वारा दो लोगो  को चोरी के जेवरात एवं रुपये तथा दो अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया ।  जानकारी के अनुसार  उ0नि0 तमीज उद्दीन हमराह उ0नि0  भीमशंकर मिश्र व उ0नि0 , शशिकान्त दुबे व हे0का0 श्यामजी शर्मा द्वारा मुखबिर  की सूचना पर बन्दरहा रेलवे क्रासिंग के पास से प्लेटिना मोटरसाइकिल सवार  पंकज उर्फ छोटू पुत्र नन्देश्वर लोधी नि0ग्राम डीहा थाना माखी ,राहुल लोधी उर्फ पादरी उम्र 20 वर्ष पुत्र शिवप्रसाद उर्फ परसादी उर्फ मुनीम नि0ग्राम डीहा थाना माखी उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया ।
तथा पकड़े गए युवकों  के कब्जे से  दो पर्स, एक हार, एक मंगलसूत्र, दो पायल, बालों की चिमटी, 6 तोडिया,एक चैन, 6 बिछिया, दो कान के बाला, 4 कतरन पायल व घुंघूरू, एक अंगूठी, एक चैन, एक बेसर, एक लाकेट,एक कील की डण्डी,एक लटकन, एक कमर गुच्छा एवं 10500 रूपये नकद तथा एक   तमन्चा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद करते हुए  एक तमन्चा 12 बोर एक  जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा प्लेटिना मोटर साइकिल नं0 यूपी 35 वाई 9858 को 207 एमवी एक्ट में सीज किया । 
पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि  गहने हमने राजेश लोधी उर्फ गुलगुले पुत्र स्व0 नन्हकऊ नि0ग्राम डीहा थाना माखी  उम्र करीब 35 वर्ष के साथ मिल कर विगत दिनों  रात्रि में जब कुइथर गॉव दो घरों में चोरी किया था जिसमें से काफी गहने व रूपये प्राप्त हुए थे जिसे हम तीनों ने आपस में बांट लिया था। वही अन्य मामले में भी थाना दही पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को चोरी का सामान बरामद कर गिरफ्तार किया । 
 उ0नि0 अंगद सिंह हमराह हे0का0 राजबहादुर यादव, कान्स0 अवनीश चौधरी व कान्स0 संयम कोहली द्वारा मुखबिर की सूचना पर मान्धाता खेड़ा मोड़ के पास से  राममूर्ति लोध पुत्र स्व0 मुन्नीलाल नि0ग्राम घटोरी म0 तारगांव थाना दही उम्र 28 वर्ष ,उमाशंकर लोधी पुत्र स्व0 सरदार नि0ग्राम घटोरी म0 तारगांव थाना दही  उम्र 42 वर्ष को गिरफ्तार किया । 
IMG 5dahi दो शातिर चोर  चोरी के  सोने व चांदी के जेवरात एवं 10,500 रु0 नकद एवं दो अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस के साथ हुए गिरफ्तार
तथा  पकड़े गए अभियुक्तों  के कब्जे से एक  आधार कार्ड नं0 636392101178 कशिश जन्मतिथि 2-7-2018 आत्मजा जितेन्द्र प्रसाद घाटमपुर खुर्द बीघापुर उन्नाव अंकित है तथा एक  पैन कार्ड एएमएक्स 2434348 नाम रेनू देवी पति का नाम जितेन्द्र प्रसाद नि0 म0क्र0 घाटमपुर खुर्द थाना बीघापुर तहसील बीघापुर जिला उन्नाव पिन 209865 अंकित, एक  आधार कार्ड सं0 213611960728 नाम रेनू देवी पिता का नाम राम आसरे नि0 ग्राम मद्दीखेडा तारगांव उन्नाव उत्तर प्रदेश पिन 209825 अंकित व 320 रु0 नकद  बरामद हुए।
पकड़े गए अभियुक्तों  ने संयुक्त रूप से बताया कि दिनांक 1-6-2023 को हम दोनो तारगांव बैंक में आई एक महिला की पर्स उस समय चुरा लिए थे जब वह पैसा निकालने हेतु काउन्टर पर खडी थी, उस पर्स में हम दोनो को कुल 5 हजार रूपये एवं यही 2  आधार कार्ड एवं एक   पेन कार्ड मिला था, पर्स में मिले रूपयों को हम दोनो ने आपस में बाट लिया था, जिसमें से 320 रूपये बचे  हैं। 

Related Posts

1 of 664