देश - विदेश

एएसपी ने पुलिस लाइन  में वृक्षारोपण करने की दिलायी शपथ

IMG 4 dm एएसपी ने पुलिस लाइन  में वृक्षारोपण करने की दिलायी शपथ
उन्नाव ।
 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन  में  शशि शेखर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक  द्वारा  आशुतोष कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर,लाइन्स के साथ उपस्थित समस्त अधिकारी,कर्मचारीगणों को पर्यावरण को स्वच्छ रखने एवं अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की शपथ दिलायी गई। 
अपर पुलिस अधीक्षक , क्षेत्राधिकारी नगर महोदय, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा पुलिस लाइन परिस में  वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत द्वारा वृक्षारोपण किया गया तथा सभी ने एक-एक पौधे की जिम्मेदारी ली,जिससे सभी पौधों का प्रतिदिन रखरखाव किया जा सके। प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक  द्वारा सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने एवं वातावरण के लिए खतरनाक प्लास्टिक जैसे कई पदार्थों का उपयोग बंद करने के लिये जागरूक किया गया।
इसके उपरान्त वामा सारथी की  शाखा द्वारा स्थापित कपड़ा बैंक जिसमें पुलिस परिवार द्वारा जरूरतमंदों के लिये कपड़े एकत्रित किये गये है, का निरीक्षण किया गया, जरूरतमंद व्यक्ति पुलिस लाइन के कपड़ा बैंक से जरूरत के हिसाब से कपड़े ले सकता है। कपड़ा बैंक में पुलिस परिवार द्वारा ज्ञानवर्द्धक किताबें भी रखी गई हैं, जिन्हें बच्चे मुफ्त में पढ़ सकते हैं एवं अपना ज्ञानवर्द्धन कर सकते हैं।तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक  द्वारा पुलिस लाइन परिसर में स्वच्छता एवं साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया एवं प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
IMG 3 डीएम 1 एएसपी ने पुलिस लाइन  में वृक्षारोपण करने की दिलायी शपथ
  पुलिस लाइन के साथ ही जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी कार्यालयों एवं थानों में भी विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया तथा  दीपक कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी हसनगंज द्वारा आईपीएसआर स्कूल के छात्रों के साथ साइकिल रैली निकालकर क्षेत्र में लोगों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु जागरुक किया गया।
जिलाधिकारी   द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर  में समस्त अधिकारियों एवम कर्मचारियों को  पर्यावरण संरक्षण  सम्बन्धी शपथ  दिलायी गई :
IMG 1पुलिस लाइन एएसपी ने पुलिस लाइन  में वृक्षारोपण करने की दिलायी शपथ
 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी  अपूर्वा दुबे द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी शपथ दिलायी गयी। साथ ही जिलाधिकारी सहित अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक  विकास कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारियों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में आंवला एवं नीम के पौधे रोपित किए गए। 
      विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रकृति और पर्यावरण से ही सभी प्राणियों का जीवन है।हम सबको प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण करना चाहिए।जबकि हम लोग पर्यावरण को दूषित और प्रकृति का दोहन कर रहे हैं, जिससे समय के साथ-साथ पर्यावरण व प्रकृति नष्ट होती जा रही है।
जलवायु परिवर्तन के कारण अनेक प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ता रहा है। अपने आगे की पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित रखने हेतु पर्यावरण का संरक्षण करना हम सबका नैतिक दायित्व है। हमें अपने प्राणों की रक्षा हेतु पानी, पेड़, पशु, पवन, पर्यावरण और प्रकृति सभी का अनिवार्य रूप से संरक्षण करना होगा। इस मौके पर डीएम ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा है कि हम सभी लोग पर्यावरण के संरक्षण हेतु कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं और उस पेड़ की परिवार के सदस्य की तरह देख-भाल करें।

Related Posts

1 of 664