skip to content
Categories
राज्य

RBI ने करी व्यवस्था, अब आप ऐसे बदल पाएंगे नोट 

 

डेस्क। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 2000 के नए नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा कर दी है। पर आरबीआई ने ये भी कहा है कि 30 सितंबर तक लोग अपने नोट बैंक पर जाकर बदलवा सकते हैं। पर यह नोटबंदी नहीं है बल्कि 2000 के नए नोटों के सर्कुलेशन से बाहर करने का ही एक तरीका है। वहीं अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने नोट बदलने को लेकर ग्राहकों को खुशखबरी भी दे दी है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 का नोट बदलने के लिए गाइडलाइन जारी की है और स्टेट बैंक आफ इंडिया ने कहा भी है कि आपको नोट बदलने के लिए किसी भी आईडी की जरूरत नहीं होगी, न ही कोई फॉर्म भरना होगा साथ ही एक बार में 10 नोट बदले जाएंगे, यानी 20,000 तक के नोट एक बार में बदले भी जा सकते हैं।

ये भी बता दें कि सोशल मीडिया पर लगातार मैसेज वायरल हो रहे थे कि आपको नोट बदलने के लिए आधार कार्ड या फिर कोई आईडी भी लगेगी। सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह तरह के मैसेज वायरल किए जा रहे थे। इसी के मद्देनजर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने गाइडलाइन भी जारी की है।