डेस्क। UP By Election 2024: सपा (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ऐलान किया है कि अब उनकी पार्टी यूपी की सभी 9 सीटों पर उपचुनाव लड़ने वाली है। पहले उन्होंने दो सीटें कांग्रेस (Congress) के लिए छोड़ दी थी, पर कांग्रेस और ज्यादा सीटें चाहती थी जिसके बाद यह अपडेट आई है।
यूपी की सभी नौ सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होंगे और नतीजे 23 नवंबर को आने है। नामांकन की आखिरी तारीख में दो दिन से भी कम समय बचा है और 25 अक्टूबर इसकी आखिरी तारीख है। समाजवादी पार्टी ने नौ में से छह सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। अब बाकी की तीन सीटों पर भी जल्द ही ऐलान किया जा सकता है।
अखिलेश यादव ने सभी सीटों पर लड़ने का कारण बताते हुए एक्स पर लिखा है कि, “‘बात सीट की नहीं जीत की होती है’। इस रणनीति के तहत ‘इंडिया गठबंधन’ के संयुक्त प्रत्याशी सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ के निशान पर चुनाव लड़ने वाले हैं। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक बड़ी जीत के लिए एकजुट होकर, कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है साथ ही इंडिया गठबंधन इस उपचुनाव में, जीत का एक नया अध्याय लिखने जा रहा है।
दाना का सबसे ज्यादा असर रेलवे पर, इतने दिन नहीं चलेगी कोई ट्रेन
बता दें कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ आने से समाजवादी पार्टी की शक्ति काफी बढ़ गयी है। इस अभूतपूर्व सहयोग और समर्थन से सभी 9 विधानसभा सीटों पर ‘इंडिया गठबंधन’ का एक-एक कार्यकर्ता जीत का संकल्प लेकर नयी ऊर्जा से भर चुका है। ये देश का संविधान, सौहार्द और PDA का मान-सम्मान बचाने का चुनाव है। इसीलिए हमारी आप सबसे अपील है कि एक भी वोट न घटने पाए, एक भी वोट न बंटने पाए। देशहित में ‘इंडिया गठबंधन’ की सद्भाव भरी ये एकता और एकजुटता आज भी नया इतिहास लिखेगी और कल भी।”
तीन मिनट से ज्यादा नहीं मिल सकते गले, एयरपोर्ट पर लागू नया नियम
इन नौ सीटों में यूं तो हर सीट महत्वपूर्ण है, लेकिन राजनैतिक प्रतिस्पर्धा को देखें तो महत्वपूर्ण सीटों में पहला नाम करहल सीट का आता है। मैनपुरी ज़िले की करहल वो सीट है, जहां से अखिलेश यादव विधायक थे. इस साल हुए लोकसभा चुनाव में सांसद बनने के बाद अखिलेश ने करहल से इस्तीफ़ा देकर अपने परिवार के तेज प्रताप यादव को यहां से टिकट देकर प्रत्याशी बनाया है पर बीजेपी ने अभी अपने प्रत्याशी के नाम का कोई ऐलान नहीं किया है।