Local Breaking Newsदेश - विदेश

रॉयल एनफील्ड लेकर आ रही नया वेरिएंट, एक बार बिक्री में तोड़ा था ये रिकॉर्ड

 

डेस्क। रॉयल एनफील्ड के बुलेट की दीवानों की संख्या लगातार बढ़ती ही रहती है। हाल ही में रॉयल एनफील्ड स्टैंडर्ड 350 नाम से फंकी लुक में युवाओं के लिए एक शानदार बाइक लॉन्च करी थी। कंपनी ने हंटर 350 नाम से फंकी लुक में शानदार बाइक लॉन्च की थी हंटर 350 की 3 महीने में 60 हजार से ज्यादा यूनिट भी बिक चुकी है और रॉयल एनफील्ड नई सुपर मिटियोर 650 बाइक लेकर आई है। जनकारी के अनुसार सुपर मिटियोर 650 को रॉयल इनफील्ड तीन वेरिएंट में पेश कर रही है।

भारत में सुपरमिटियोर 650 बाइक की आधिकारिक लॉन्चिंग अभी नहीं हुई है पर कुछ ही महीने में इस बाइक को आधिकारिक रूप से लांच भी किया जा सकता है। वहीं रॉयल एनफील्ड की मिडिलवेट क्रूजर सुपर मिटियोर 650 इटली के मिलान में चल रहे आईसीएसओ में पेश भी कर दी गई है। यह इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 प्लेटफार्म पर पेश की गई है जिसमे कुछ बदलाव करे गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रॉयल एनफील्ड भारतीयों की पसंद को ध्यान में रखते हुए इसी तरीके के मॉडल लॉन्च करती रही है जो देश में प्रीमियम सेगमेंट की हाई एंड बाइक हार्ले डेविडसन और डुकाटी जैसे मॉडल की छुट्टी भी हो सकती है।

रॉयल एनफील्ड मिटियोर 650 बाइक की लेंथ 2260mm की है, विड्थ 890mm हाइट 1155mm और व्हील बेस 1500mm का है इसके साथ ही मिटियोर 650 का ग्राउंड क्लीयरेंस 135mm का है।

मिटियोर 650 की फ्यूल टैंक में 15 पॉइंट 7 लीटर पेट्रोल होता है। मिटियोर 650 का कुल वजन 241 किलोग्राम का है और Super Meteor 650 सोलो टूर वेरिएंट है और यह पांच रंग एस्ट्रल ब्लैक, एस्ट्रल ब्लू, एस्ट्रल ग्रीन, इंटरस्टेलर ग्रे और इंटरस्टेलर ग्रीन में उपलब्ध होगी। Super Meteor 650 Tourer ग्रैंड टूर वेरिएंट है और यह दो रंग सेलेस्टियल रेड और सेलेस्टियल ब्लू में पेश हो सकती है।

Related Articles

Back to top button