सच और मीडिया

मीडिया में पढ़ाई से ज्यादा आवश्यक है प्रयोगात्मक ज्ञान

28
×

मीडिया में पढ़ाई से ज्यादा आवश्यक है प्रयोगात्मक ज्ञान

Share this article

मीडिया:- मीडिया के क्षेत्र में अगर आपको करियर बनाना है और आप चाहते हैं कि आपकी काबिलियत की हर कोई सराहना करे। तो आपको किसी बड़े मीडिया संस्थान से मीडिया की डिग्री लेने से अधिक आवश्यकता है कि अपना प्रयोगात्मक ज्ञान बढाना। क्योंकि मीडिया इंडस्ट्री में कोई भी व्यक्ति डिग्री के बलबूते पर करियर नहीं बना सकता है। 

क्योंकि करियर बनाने के लिए आपको ज्ञान की आवश्यकता है। अगर आप पढाई के दौरान प्रयोगात्मक कार्य सीख लेते हैं और किताबी ज्ञान से अधिक तकनीकी और क्षेत्र के काम मे निपुण हो जाते हैं। तो आपको मीडिया इंडस्ट्री में करियर बनाने में आसानी होगी। 

क्योंकि यहां जब आप इंटरव्यू के लिए जाते हैं तो आपसे आपकी डिग्री में विषय मे नहीं पूंछा जाता है। बल्कि आपसे पूंछा जाता है कि आपको क्या काम आता है। वहीं अगर आपको कोई काम नहीं आता है। तो लोग आपको नकार देते हैं व आपके करियर में आपकी कम काबिलियत रोड़ा बन जाती है।