Categories
Local Breaking News देश - विदेश

बाजर खुलते ही रुपया ने मारा उछाल 

बिजनेस– आज के दिन बाजर का रुख सकारात्मक देखने को मिला है. बाजार खुलते ही रुपया ने उछाल मारा है। जो एक तरह से सकारात्मक खबर है. शेयर मार्केट से मिली जानकरी के अनुसार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 26 पैसे बढ़कर 82.62 पर पहुंच गया.

आज अंतरबैंक विदेशी मु्द्रा विनिमय बाजार में रुपया, डॉलर के मुकाबले 82.71 पर खुला, वही अब बढ़त है साथ 82.62 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। पिछले बाजर के मुताबिक आज रुपया २६ पैसे उछला है। बीते दिन रुपया नौ पैसे टूटकर 82.88 पर बंद हुआ था. 

लगातर गिरते रुपया से भारत की चिंता बढ़ती जा रही थी। इसका प्रभाव भारत की राजनीति पर भी देखने को मिल रहा था। विपक्ष लगातर सरकार को घेर रही थी , वही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गिरते रुपया के संदर्भ में बयान दिया था की रुपया नहीं गिर रहा है। अपितु डॉलर उछाल मार रहा है जिसको लेकर उन्हें विपक्ष की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

Categories
Local Breaking News देश - विदेश

डॉलर के मुकाबले 79.98 नीचे खिसका रुपया, बढ़ेगी महंगाई

देश– भारतीय रुपये में भारी गिरावट दर्ज हुई है। इस गिरावट ने बाजार में उथल पुथल मचा दी है। आज रुपया डॉलर के मुकाबले 79.98 नीचे खिसक गया है।

यह गिरावट आज मार्केट में तेजी से जारी है। इस गिरावट के कारण पूरे बाजार में मंदी देंखने को मिल रही है। फॉरेन एक्सचेंज पर एक डॉलर के बदले में 80.47 रुपये मिल सकते हैं।

जानकारों का कहना है कि रुपया में आई तेजी से गिरावट से महंगाई बढ़ सकती है और इसका प्रभाव बाजार में देखने को मिलेगा। अनुमान है कि फेडरल रिज़र्व की ब्याज़ दरों में भी बढ़ोतरी देंखने को मिल सकती है।