img

डेस्क। Julana Chunav Result 2024: जुलाना सीट पर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार योगेश बैरागी और आम आदमी पार्टी कविता दलाल से जारी है, पर इसको लेकर लगभग सभी एग्जिट पोल गलत साबित होते दिखाई दे रहे हैं।

Haryana Assembly Elections Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के लिए वोटों की गिनती लगातार जारी है और दो राउंड की वोटों की गिनती भी पूरी हो गई है। सभी 90 सीटों पर मतगणना हो रही है और पूरे देश की निगाहें अब जुलाना सीट पर टिकी हुई हैं। यह सीट हरियाणा की हॉट सीटों में शामिल है और इस सीट पर विनेश फोगाट मैदान में है। वहीं इस सीट पर लुका-छिपी वाला खेल चल रहा है और कभी विनेश फोगाट आगे तो कभी योगेश बैरागी आगे निकल रहे हैं। फिलहाल विनेश इस सीट से 2 हजार वोटों से पिछड़ गई हैं, बीजेपी आगे चल रही है और विनेश के खिलाफ बीजेपी के योगेश बैरागी व आम आदमी पार्टी की कविता दलाल उम्मीदवार हैं। तो आइए जानते हैं इस सीट का परिणाम।

विनेश फोगाट हार रहीं या जीत रहीं?

वैष्णो देवी सीट पर कांग्रेस और भाजपा में घमासान 

जुलाना सीट पर मुकाबला बेहद ही रोचक है। इस सीट पर कांग्रेस ने विनेश फोगाट को मैदान में उतारकर मुकाबले को काफी दिलचस्प कर दिया है। वह यहां से लगातार बढ़त बनाए हुए थीं और इस सीट का समीकरण लगातार बदल भी रहा है। फओगाट फिलहाल पीछे हैं वहीं पिछले लगभग 2 साल से आंदोलनों में मुखर रही विनेश फोगाट के सामने आम आदमी पार्टी ने डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) में उतरने वाली पहली भारतीय महिला प्रोफेशनल पहलवान कविता दलाल को मैदान में उतारा हुआ है।

Assembly Election 2024 Result, Haryana Jammu and Kashmir Vidhan Sabha Chunav Result Update

जुलाना सीट पर पिछले विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी के अमरजीत डांडा को 61.942 वोट भी मिले थे। और उन्होंने बीजेपी के परमिंदर सिंह ढुल को हराया था वहीं परमिंदर सिंह को 37,749 वोट भी मिले थे। कांग्रेस के धर्मेंद्र सिंह ढुल को12,440 वोटों से संतोष करना पड़ा था।

2014 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस उम्मीदवार को 23 हजार मतों से हार का सामना भी करना पड़ा था। वहीं 2009 के चुनाव में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ रहा था। विनेश के चुनावी मैदान में होने की वजह से सबकी नजरें इस हाई प्रोफाइल सीट रही हैं।