राज्य

जेल में बना था बिश्नोई गैंग से संपर्क…बाबा सिद्दीकी के चौथे हत्यारे का क्रॉस कनेक्शन 

डेस्क। बाबा सिद्दीकी की हत्‍या में तीन शूटरों के अलावा एक और शख्‍स भी शामिल था, जो उनको निर्देश दे रहा था और यह आरोपी 21 साल का जीशान अख्‍तर है, जो पंजाब का ही रहने वाला बताया जा रहा है।

एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्‍या में शामिल चौथा आरोपी मोहम्‍मद जीशान अख्‍तर जालंधर के नकोदर के गांव शकर का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों की माने तो, बाबा सिद्दीकी पर शनिवार को जब फायरिंग हुई थी, तब जीशान तीनों शूटरों को बाहर से डायरेक्शन भी दे रहा था। इसके साथ ही बाबा सिद्दीकी की लोकेशन के बारे में भी अख्तर ही शूटरों को जानकारी दे रहा था। जालंधर ग्रामीण पुलिस ने साल 2022 में आर्गेनाइज्‍ड क्राइम आर्गेनाइज्ड क्राइम, मर्डर और डकैती के केस में जीशान को गिरफ्तार कर लिया था और पटियाला जेल में रहते वक्‍त लॉरेंस गैंग के संपर्क में भी आया था।

जम्मू-कश्मीर सरकार को लेकर गृह मंत्रालय का विशेष फैसला 

बाबा सिद्दीकी की हत्‍या 3 शूटरों ने कर दी थी। इनमें गुरमेल सिंह हरियाणा के कैथल जिले के नरड़ गांव का रहने वाला है और वहीं अन्‍य दो शूटर उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रहने वाले हैं। इनमें से हरियाणा के गुरमेल और दूसरे शूटर धर्मराज को गिरफ्तार किया गया है। तीसरा शूटर शिवकुमार अभी तक फरार है।

Baba Siddiqui Murder Case: यूपी के दोनों हत्यारों की मां ने क्या बताया

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जीशान 7 जून को जेल से छूटने के बाद सबसे पहले हरियाणा के कैथल में गुरमेल से मिलने के लिए पहुंचा था। वहां आकाओं से आर्डर मिलने के बाद यह शूटर मुंबई के लिए रवाना हुए थे। मुंबई में सभी आरोपी एक साथ रह रहे थे, जिसके बाद 3 आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। वहीं जीशान वारदात के बाद वहां से भाग भी निकला था।