डेस्क। चक्रवाती तूफान दाना की वजह से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में काफी भारी तबाही मची हुई है। तेज हवाओं की वजह से लोगों की मुसीबतें और ज्यादा बढ़ गई हैं। इसी के साथ चक्रवात ‘दाना’ के मद्देनजर बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भी बंद है, जहां सभी उड़ानों को स्थगित किया गया है। दाना तूफान का कहां पर कैसा असर हुआ, ये विस्तार से जाने।
दाना का लैंडफॉल है जारी
दाना तूफान की लैंडफॉल शुरू हो गया है। चक्रवाती तूफान ‘दाना’ ओडिशा के तट से टकरा गया और ओडिशा के धामरा तट पर देर रात तूफान ने दस्तक भी दी। इस दौरान हवा की गति करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटे की थी। तूफान अब उत्तर ओडिशा में लगभग पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने लग गया है।
दाना तूफान से हुई तबाही
चक्रवाती तूफान ‘दाना’ की वजह से ओडिशा के बांसडा में भारी तबाही हुई है। ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र में चक्रवाती तूफान दाना के आने का सिलसिला अभी जारी है। वहीं तेज हवाओं और भारी बारिश ने भद्रक के कामरिया में काफी तबाही भी मचाई। चक्रवात ‘दाना’ के कारण जारी तेज हवाओं और भारी बारिश से धामरा में कई पेड़ गिर गए।
500 ट्रेन रद्द, एयरपोर्ट भी बंद
भाजपा नेता सत्कार कौर ड्रग डिलिंग करते रंगे हाथों गिरफ्तार
दाना के खतरे को देखते हुए NDRF, SDRF और कोस्ट गार्ड को तैनात किया गया है वहीं चक्रवाती तूफान का असर रेल और विमान सेवाओं पर भी दिखा है। 500 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है तो वहीं ओडिशा और बंगाल में 16 घंटों के लिए उड़ानों पर रोक लगा दी गई है। राज्य सरकार के साथ ही साथ केंद्र सरकार भी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
पीएम मोदी और गृह मंत्री ने लिया अपडेट
प्रियंका गांधी ने भरा वायनाड से पर्चा, रॉबर्ट ने बोली बड़ी बात
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तूफान से निपटने के लिए ओडिशा सरकार की तैयारियों के बारे में जानकारी भी ली है। साथ ही पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने ओडिशा के सीएम मोहन माझी से फोन पर बात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।