राज्य

अखिलेश यादव सदन में क्या बोले 

डेस्क। सपा सांसद अखिलेश यादव ने बोल है कि अब मनमर्जी नहीं जन की मर्जी चलेगी। उन्होंने आगे ये भी कहा कि अगर उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनना है तो 35 फीसदी की ग्रोथ भी चाहिए होगी।

लोकसभा की कार्यवाही एक बार फिर से मंगलवार को शुरू हुई थी। केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग, नीट और अग्निपथ जैसे मुद्दों को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेर लिया है। इस दौरान दोनों सदनों में जमकर हंगामा भी हुआ। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सांसद अखिलेश यादव ने बोला है कि सरकार अर्थव्यवस्था पर आंकड़े छुपा भी रही है।

धर्मांतरण को लेकर चौंकाने वाला मामला आया सामने 

अखिलेश यादव ने पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को बोलने का मौका देने पर धन्यवाद दिया और उन्होंने कहा कि सबसे पहले उन सभी मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने लोकतंत्र को एकतंत्र बनाने से रोका है। चुनाव के समय ऐसा भी बोला गया कि 400 पार पर समझदार जनता को फिर से धन्यवाद किया। उन्होंने बोला, ‘आवाम ने तोड़ दिया हूकुमत का गुमार, दरवार तो लगा है, मगर बड़ा गमगीन बेनूर सा है और पहली बार ऐसा लग रहा है कि हारी हुई सरकार विराजमान की गई है। जनता कह रही है कि चलने वाली नहीं, यह गिरने वाली सरकार है। क्योंकि ऊपर से जुड़ा कोई तार नहीं, नीचे कोई आधार नहीं, अधर में जो लटकी, वो तो कोई सरकार नहीं।’

स्वाति मालीवाल ने महिला आयोग को लेकर किसको लिखा पत्र

उन्होंने यह भी कहा, ‘इस चुनाव में पूरे इंडी गठबंधन की जीत भी हुई है। यह इंडिया की सकारात्मक जीत है। 2024 का परिणाम हम इंडिया वालों के लिए बड़ी जिम्मेदारी से भरा पैगाम भी है। हम यह भी कहे 15 अगस्त 1947 अगर आजादी का दिन था, तो 4 जून 2024 देश के लिए सांप्रदायिक राजनीति से आजादी का दिन भी रहा। सबसे अच्छी बात यह है कि सांप्रदायिक राजनीति की हार हुई है।’

यूपी में 35 फीसदी ग्रोथ

MNP New Rules: अब सिम पोर्ट करवाने के लिए इन नए नियमों का करना होगा पालन

उन्होंने आगे ये बोला, ‘सरकार कहने को तो ये कहती है कि यह पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है पर सरकार क्यों छिपा रही है कि अगर यह सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है तो हमारे देश के प्रति व्यक्ति आय किस स्थान पर पहुंच चुकी है। हमने ये भी देखा है कि अगर दिल्ली सरकार ने कहा होगा पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगी, तो जहां से पीएम से चुनकर आती है, तो वहां की प्रदेश सरकार यह कह रही है कि हम एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था भी बना लेंगे और अगर उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनना है तो 35 फीसदी की ग्रोथ भी चाहिए होगी। मुझे नहीं लगता है कि इतनी ग्रोथ हो भी सकेगी।’

Related Posts

1 of 751