राज्य

कल सत्येंद्र जैन मामले में होगी बड़ी सुनवाई, वकील ने लगाए सीबीआई पर आरोप

5
×

कल सत्येंद्र जैन मामले में होगी बड़ी सुनवाई, वकील ने लगाए सीबीआई पर आरोप

Share this article

Delhi – दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के केस में हो रही सुनवाई के सन्दर्भ में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ईडी का यह मामला जिला अदालत में ट्रांसफर करने के आदेश पर कल यानी गुरुवार को सुनवाई होगी।

सुप्रीम कोर्ट ने इस परिपेक्ष में कहा है कि हम हम प्रमुख ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश (राउज एवेन्यू कोर्ट, दिल्ली) को आप विधायक सत्येंद्र जैन के ख़िलाफ़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले को नए ट्रायल जज को ट्रांसफर करने की ईडी की याचिका पर कल ही फैसला लेने का निर्देश देते हैं।

वही इस टिप्पणी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के वकील कपिल सिब्बल ने कहा है कि यह सब सत्येंद्र जैन की जमानत देर से हो इसलिए ईडी कर रही है। यह ईडी की सोची समझी चाल है।

वही कपिल सिब्बल के इन आरोपों का खंडन करते हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) और ईडी के वरिष्ठ कानून अधिकारी एस वी राजू ने कहा है कि वह ईडी पर बेबुनियाद के आरोप मढ़ रहे हैं। बिना किसी कारण के वहसुप्रीम कोर्ट में यह याचिका नही दर्ज की गई है।

जानकारी के लिए बता दें दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर 2017 में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी जिसके आधार पर उनके ख़िलाफ़ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है। वही अब उनकी इस मामले में हिरासत हुई है।