राज्य

Leave Application In Bundelkhandi: टीचर को कलुआ ने लिखा ऐसा पत्र लोग बोले

 

डेस्क। Leave Application In Bundelkhandi: स्कूल में या घर पर बच्चों को आपने छुट्टी के लिए तरह-तरह के बहाने बनाते आपने अक्सर देखा होगा। उनके बहानों में एक अलग तरह की मासूमियत भी आपने देखी ही होगी जिन पर कई लोगों को हंसी भी आती है तो कुछ लोगों को काफी गुस्सा आता है।

यहां आज हम एक ऐसे बच्चे के बारे में आपको बताने जा रहे जिसने छुट्टी के लिए कोई बहाना नहीं बनाया बल्कि स्कूल के नियम के हिसाब से अपने टीचर को एक एप्लिकेशन लेटर लिखा। बच्चे का लिखा ये एप्लिकेशन लोगों को खूब हंसा भी रहा है। वहीं अगर आप भी इसे पढ़े तो अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। इस एप्लिकेशन की तस्वीर आईएएस अधिकारी अर्पित वर्मा ने अपने ट्विटर के जरिए लोगों के साथ शेयर करी है। यह एप्लिकेशन सिर्फ आपको हंसाएगा ही नहीं बल्कि उसकी देसी भाषा आपका दिल भी जरूर जीत लेगी।

जानिए क्या है एप्लिकेशन में खास

बुंदेलखंडी भाषा में लिखा यह एप्लिकेशन लोगों को बहुत ही पसंद आ रहा है। स्टूडेंट ने देसी स्टाइल में अपनी पूरी समस्या मास्टर साहब के सामने रख दी जो बहुत ही लुभावना है। स्टूडेंट ने लिखा कि ‘तो मास्साब ऐसो है कि दो दिना से चड़ रओ है जो बुखार उपर से जा नाक बह रई सो अलग से, जई के मारे हम सकूल नई आ पाहे सो तमाए पाऊ पर के निवेदन आए कि दो-चार दिना की छुट्टी दे देते, तो बड़ो अछछो रहतो। अघर हम नई आये तो कौन सो तुमाओ सकूल बंद हो जै’ इस एप्लिकेशन के अंत में बच्चे ने लिखा, ‘ तुमाओ आग्याकारी शिष्य “कलुआ”।’

इस पोस्ट पर अब तक 10 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और इसे करीब 14 सौ से ज्यादा बार रिट्वीट भी किया जा चुका है। वहीं इस पोस्ट पर एक यूजर ने मजेदार कमेंट भी किया है कि ‘ओरे मेरे कलुआ तूने तौ कतई हद्द कद्दई है।

Related Articles

Back to top button