राज्य

Hathras Satsang Stampede News Live: सीएम योगी के सख्त निर्देश, SP नेता भड़के 

डेस्क। Hathras Satsang Stampede News Live: यूपी के हाथरस में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां फुलराई गांव में साकार हरि बाबा का सत्संग चल रहा था और सत्संग समाप्त होने के बाद यहां से जैसे भी भीड़ निकलना शुरू हुई तो भगदड़ मच गई। कार्यक्रम में शामिल होने आए 124 लोगों की इस दौरान हादसे में मौत हो गई।

हादसे को लेकर सीएम के सख्त निर्देश

हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख भी अपनाया है। कल सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार इस घटना की तह में जाकर साजिशकर्ताओं और जिम्मेदारों को उचित सजा देने का काम भी करेगी। उन्होंने ये भी कहा कि राज्य सरकार इस पूरी घटना की जांच करा रही है। हम इसकी तह में जाएंगे और देखेंगे कि यह हादसा है फिर कोई साजिश।

धर्मांतरण को लेकर चौंकाने वाला मामला आया सामने 

सीएम योगी ने बोला है कि घटना अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है। अपराह्न तीन से साढ़े तीन बजे के बीच का ये पूरा घटनाक्रम बताया जा रहा है। जनपद हाथरस के सिकंदराराऊ के अंदर ये पूरा हादसा घटित हुआ। वहां पर स्थानीय आयोजकों ने स्थानीय गांव में भोले बाबा का आयोजन सत्संग के माध्यम से आयोजित किया था और स्थानीय भक्तगण उसमें भाग भी ले रहे थे। मंचीय कार्यक्रम संपन्न होने के बाद ही सत्संग के प्रवचनकर्ता जब मंच से उतर रहे थे तब उनकी तरफ भक्तों की भीड़ जा रही थी और सेवादारों के रोकने पर वहां पर भगदड़ होने लगी।

ये प्रशासन की चूक है: एसटी हसन

स्वाति मालीवाल ने महिला आयोग को लेकर किसको लिखा पत्र

हाथरस भगदड़ पर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने बोला है, ‘यह बहुत ही अफसोसजनक हादसा रहा, जिसमें इतने लोग मारे गए। इसमें ज्यादातर पीड़ित गरीब परिवारों के लोग थे। हम यह जानना चाहते हैं कि प्रशासन कहां था? ये प्रशासनिक चूक है। इसकी गहन जांच होनी चाहिए और जो भी शामिल हो उसको सख्त से सख्त से सजा दी जानी चाहिए। प्रशासन को ये फिक्र नहीं है कि उन पर जुर्माना लगाया जा सकता है या उन्हें भी सजा दी जानी चाहिए।’

पुलिस ने दर्ज करी एफआईआर

सत्संग कार्यक्रम के मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर और अन्य आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 105, 110, 126(2), 223 और 238 के तहत इस एफआईआर को दर्ज किया गया है।

Related Posts

1 of 752