राज्य

बेटी ने की लव मैरिज तो माता पिता ने अपहरण मुड़वाया सर

6
×

बेटी ने की लव मैरिज तो माता पिता ने अपहरण मुड़वाया सर

Share this article

देश– तेलंगाना के जगत्याल से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। एक लड़की ने जब अपने माता पिता के विरोध में जानकर लव मैरिज की तो माता पिता का गुस्सा लड़की पर फूट गया।

माता पिता ने अपनी ही बेटी का अपहरण करवा लिया और उसका मुंडन करव दिया। घटना की सूचना जब महिला के पति को हुई तो उन्होंने अपने सास ससुर के खिलाफ तहरीर दर्ज करवाई ओर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करवाने की मांग की। पुलिस ने लड़की के माता पिता को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।

जानकारी के लिए बता दें जगत्याल रूरल मंडल के बालपल्ली गांव के रहने वाले मधु और रायकल मंडल के इटिकयाला गांव की रहने वाली अक्षिता के बीच प्रेम संबंध थे. अपने परिजनों की इच्छा के खिलाफ अक्षिता ने मधु के साथ जुलाई, 2022 में शादी कर ली थी. 

माता पिता इसके खिलाफ थे। बताया जा रहा है कि अक्षिता के परिजन किसी तांत्रिक से मिले थे, उसके कहने पर पति से दूर रखने के लिए बेटी को किडनैप करके लाकर उसका सिर गंजा करवा दिया। हालाकि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।