राज्य

आप का घिनौना चेहरा हुआ जग जाहिर- बीजेपी

6
×

आप का घिनौना चेहरा हुआ जग जाहिर- बीजेपी

Share this article

कोर्ट– आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कहा सुनी जारी है। दोनो दल कोई मौका नही छोड़ते एक दूसरे को नीचा दिखाने का। वही अब इस कहा सुनी के बीच कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के दो विधायकों को दोषी करार दिया है।

कोर्ट ने 7 साल पुराने एक मामले में विधायकों को दोषी करार दिया है। मामला दंगा और पुलिस कर्मियों से झड़प का है। कोर्ट 21 सितंबर को इस मामले में विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी औऱ संजीव झा समेत 15 लोगों को सज़ा सुनाएगी। 

कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा, 20 फ़रवरी, 2015 को एक बेक़ाबू भीड़ ने बुराड़ी पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया था। उस समय यह दोनो विधायक भीड़ में मौजूद थे। इन विधायकों ने न सिर्फ भीड़ का नेतृत्व किया बल्कि यह हिंसा भड़काने में भी शामिल रहे।

कोर्ट ने इस मामले में आप के दो विधायकों समेत 15 लोगो की गिरफ्तारी की बात कही है। भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आप के विधायकों के संदर्भ में आए कोर्ट के फैसले को इंगित करते हुए ट्वीट किया है और कहा है कि फिर एक बार AAP का घिनौना चेहरा हुआ जग जाहिर! 

AAP के 2 MLA को कोर्ट ने दंगा भड़काने और पुलिस के साथ मारपीट करने में दोषी करार दिया। ऐसे ही दंगाइयों-गुंडों का गढ़ बन गई है AAP संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले इन लोगों को पार्टी और MLA पद से तुरंत बर्खास्त करो।