राजनीतिराज्य

Jammu Kashmir Election: 4 दशक बाद किसी पीएम की रैली

डेस्क । Jammu Kashmir Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 14 सितंबर को डोडा स्टेडियम में रैली प्रस्तावित करी है। इसमें पूरी चिनाब वैली के आठ विधानसभा हलकों के प्रत्याशियों के पक्ष में वह वोट मांगने वाले हैं। इससे पहले 1979 में प्रधानमंत्री रहते हुए इंदिरा गांधी की इस स्टेडियम में सभा हुई थी। तबसे अबतक किसी भी प्रधानमन्त्री ने जम्मू कश्मीर में कोई रैली या सभा नहीं की।

चार दशक से अधिक समय के बाद किसी प्रधानमंत्री की डोडा में रैली होगी। बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 14 सितंबर को डोडा स्टेडियम में रैली प्रस्तावित की गई है। इसमें पूरी चिनाब वैली के आठ विधानसभा हलकों के प्रत्याशियों के पक्ष में वह वोट मांगने वाले हैं। इससे पहले 1979 में प्रधानमंत्री रहते हुए इंदिरा गांधी की इस स्टेडियम में सभा हुई थी।

2014 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री की किश्तवाड़ में सभा हुई थी और इस बार डोडा से चिनाब वैली को साधने की रणनीति के तहत तय किया गया है कि यहीं पर डोडा जिले की तीन सीटों डोडा, डोडा पश्चिम व भद्रवाह, किश्तवाड़ जिले की तीन सीटों किश्तवाड़, पाडर-नागसेनी व इंद्रवल तथा रामबन जिले की दो सीटों रामबन व बनिहाल के पार्टी प्रत्याशी व समर्थक भी साथ जुटेंगे। 

इन आठ सीटों पर दो पूर्व मंत्री शक्ति राज परिहार व सुनील शर्मा, एक पूर्व विधायक दलीप सिंह परिहार मैदान में उतरे हैं। इसके अलावा किश्तवाड़ से आतंकियों की गोलियों का शिकार बने परिहार बंधुओं के परिवार की शगुन परिहार, रामबन से राकेश ठाकुर, डोडा से गजय सिंह राणा को नए चेहरे के रूप में यहां पर उतारा गया है।

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद डोडा में हुई आतंकी घटनाओं के बाद अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। सूत्रों का यह कहना है कि लोकसभा चुनाव की तुलना में अतिरिक्त फोर्स का प्रबंध किया गया है और इसके साथ ही विलेज डिफेंस ग्रुप (वीडीजी) को भी अत्याधुनिक हथियारों के साथ सक्रिय करा गया है। 

मंगलवार की शाम डोडा में रैली की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में यह तय किया गया कि प्रधानमंत्री के हेलिकॉप्टर को उतारने की व्यवस्था पुलिस लाइन में रहने वाली है। यहां से रैली स्थल काफी पास भी है।

चुनावों से पहले ट्रंप और हैरिस के बीच तीखी बहस, इस नेता ने चला विक्टम कार्ड

किश्तवाड़, भद्रवाह तथा डोडा के अन्य इलाकों से आने वाले वाहनों को पुल डोडा के आसपास ही रोकने की व्यवस्था करी गई है। पीएम की सुरक्षा में एसपीजी की टीम पहले ही पहुंच चुकी है। मंगलवार की शाम को स्टेडियम में वाटरप्रूफ पंडाल बनाने की सामग्री आई है। उम्मीद है कि आज से पंडाल बनाने का काम शुरू हो जाएगा। रैली प्रभारी मुनीश शर्मा पूरी तैयारियों को मुकम्मल करने में जुटे  हैं।