राजनीति

Israel Gaza war: क्या खफा इजरायली सैनिक छोड़ देंगे हथियार, सरकार से की बड़ी मांग 

डेस्क। Israel Gaza war: इजरायल का हमास (Israel Hamas War) पर हमला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। साथ ही गाजा में तबाही का मंजर काफी भयावह है और उसे संभलने में अब पचासों साल भी लग जाएंगे। ऐसे में गाज़ा में जो इजरायली सैनिक हौसले की इबारत लिख रहे हैं और अपने देश और देशवासियों के लिए युद्ध लड़ रहे हैं उनका भी धैर्य अब जवाब देने लगा है।

धीरे-धीरे इजरायल में अपनों के लिए आवाज़ भी तेज होती जा रही है और अपने से मिलने की तमन्ना भी। बंधक बनाए गए परिजनों को देखने की इच्छा के चलते अब कई इजरायली सैनिकों ने सरकार के सामने अपनी मांग पेश कर दी है। इजरायली सरकार के लिए अब युद्ध का एक नया फ्रंट खुल चुका है। एक गाज़ा फिर लेबनान और अब इजरायल की जमीं पर अपनों के हौसले को बरकरार रखने का युद्ध सामने है।

क्या है सैनिकों की मांग

येरुसेलम पोस्ट की खबर की माने तो… इजरायल के सैनिक जो इजरायल के लिए विदेशी जमीं पर जंग लड़ रहे हैं उनकी मांग यह है कि इजरायल जल्द से जल्द हमास के कब्जे में लिए गए इजरायली बंधकों की रिहाई के लिए काम करें। इन सैनिकों ने मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द इजरायली लोगों की रिहाई के लिए कोई समझौता कर लें।