राजनीति

Haryana Election: आम आदमी पार्टी की दुसरी सूची जारी 

डेस्क। आम आदमी पार्टी हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है और कांग्रेस से गठबंधन न होने पर पार्टी ने अकेले ही मैदान में उतरने का फैसला भी लिया है। पार्टी ने सोमवार को 20 उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी की थी।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने नाै उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। सोमवार को ही भाजपा छोड़कर पार्टी में शामिल हुए प्रो. छत्रपाल को बरवाला से अपना उम्मीदवार घोषित करा है। पार्टी अब तक 29 उम्मीदवारों का एलान भी कर चुकी है।

जानें किसे कहां से दिया गया टिकट

साढाैरा से रीता बमनैया को टिकट दिया है। थानेसर से कृष्ण बजाज और इंद्री से हवा सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। रतिया से मुख्त्यार सिंह बाजीगर, आदमपुर से एडवोकेट भूपेंद्र बेनीवाल, बावल से जवाहर लाल को टिकट दिया गया है। वहीं फरीदाबाद से प्रवेश मेहता और तिगांव से अबाश चंदेला को उम्मीदवार बनाया गया है।

SC on RG Kar Medical College Case: जानिए शीर्ष अदालत ने क्या बोला

कांग्रेस और आप के बीच में पिछले पांच दिन से गठबंधन को लेकर बातचीत हो रही थी। कांग्रेस की ओर से दीपक बाबरिया और आप के राघव चड्ढा के बीच बातचीत चल रही थी। पार्टी के सूत्रों के अनुसार आप 10 से ज्यादा सीटों की मांग रही थी, पर कांग्रेस तीन से ज्यादा सीटे देने को तैयार नहीं हो रही थी।