राजनीति

ओवैसी बोले लालू के लाल एहसान जताते जताते मंत्री बन गए

देश– बिहार में सत्ता परिवर्तन तो हो गया है। लेकिन जब से नई सरकार बनी है वह विपक्ष के निशाने पर है। एक नाबालिग की गिरफ्तारी के बाद बिहार सरकार अपने प्रतिद्वंद्वी के निशाने पर आ गई है और अब इस गिरफ्तारी को लेकर राजनीति बढ़ती जा रही है।

मामला सीवान जिले के बड़हरिया पुरानी बाजार का है। जहां गुरुवार को मेले के दिन पत्थरबाजी और आगजनी का मामला सामने आया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए कार्यवाही की और 20 लोगो को हिरासत में लिया। इन 20 लोगो में एक 13 साल का बच्चा भी शामिल था। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। वही अब इस गिरफ्तारी को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असुद्दीन ओवैसी भड़क उठे हैं।

ओवैसी ने कहा, अगर लड़का नीतीश कुमार या स्वास्थ्य मंत्री के जाति का होता तो उसके साथ जानवर जैसा व्यवहार नहीं किया जाता। याद रखें नाम रिजवान है, उम्र आठ साल है। उन्होंने आगे कहा, 8 साल के नौजवान और 70 साल के यासीन कैद हैं। लालू प्रसाद यादव ने 1990 में आडवाणी को “गिरफ़्तार” कर गेस्ट हाउस भेजा था। इस “एहसान” को चुकाने भला मुसलमानों को कितने नस्लों की कुर्बानी देनी होगी? लालू के लाल एहसान जताते-जताते मंत्री बन गए, लेकिन हमारे बच्चे और बुजुर्ग…?

देखे यूजर्स की प्रतिक्रिया-

एक यूजर कहता है कि अपनी जुबान से गंदगी फैलाना बंद करो, बिहार मे जबसे महागठबंधन कि सरकार बनी है,आवाम खुश है। भाजपा द्वारा निर्देशित ट्वीट करके अमन चैन बर्बाद मत करो।बिहार ने देश को रास्ता दिखाया है।बिहार के लोग जानते तुम्हारे अका (भाजपा) को जानते है। एक अन्य यूजर कहता है कि बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम जी से त्राहिमाम अपील-महो. सिवान जिला मे बडहरिया मस्जिद के पास दो समुदायियो की नारेबाजी बिवाद मे आपके सरकार की काबिल पुलिस ने 8,वर्शिय अबोध रिजवान् और 70.वर्शिय बृद्ध यासिन जी को अरेष्ट किया,जो चलने-बोलने मे असमर्थ वो गुनहगार कैसे?उसे मुक्त करा दें |

Related Articles

Back to top button