राजनीति

इंडिया बनाम भारत की लड़ाई की झलक G20 में दिखी

12
×

इंडिया बनाम भारत की लड़ाई की झलक G20 में दिखी

Share this article

 

डेस्क। PM Modi On Bharat vs India:  इंडिया बनाम भारत को लेकर केंद्र और विपक्ष के बीच छिड़ी जंग के बीच मोदी सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक और बड़ा कदम उठाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विश्व के दिग्गज नेताओं ने आज राज घाट पर महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।

इस दौरान पीएम मोदी के पुष्पांजलि पर ‘भारत गणराज्य’ लिखा हुआ था, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं वहीं इसके पहले 9 सितंबर को जब पीएम मोदी ने जी-20 सम्मेलन को संबोधित किया तो उनकी टेबल पर रखी कंट्री प्लेट में देश का नाम इंडिया नहीं बल्कि भारत लिखा हुआ था।

 इससे पहले जब भी प्रधानमंत्री किसी अंतरराष्ट्रीय मंच को संबोधित करते थे तो उनके टेबल पर रखी कंट्री प्लेट पर देश का नाम इंडिया ही लिखा होता था। जी-20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज के निमंत्रण पत्र पर ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा था।

पहले कंट्री प्लेट पर भी इंडिया लिखा होता था, अब वहां भारत लिखा हुआ नजर आता है।