राजनीति

कांग्रेस को किसी सिंधिया की जरूरत नहीं अगर वह दिग्गज नेता तो बीजेपी क्यों हारी

1
×

कांग्रेस को किसी सिंधिया की जरूरत नहीं अगर वह दिग्गज नेता तो बीजेपी क्यों हारी

Share this article

देश- मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस को जीत के लिए किसी सिंधिया की आवश्यकता नहीं है। अब वह दिन खत्म हो गए हैं जब इलाके बटे थे और लोग मानते थे कि यह भाजपा का गढ़ है और यह कांग्रेस का गढ़ है।

अब लोग अपनी सोच रखते हैं। अपनी विचारधारा के मुताबिक लोग अपने नेता को चुनते हैं। लोगों के पास सूझ बूझ है। वहीं सिंधिया को इंगित करते हुए वह बोले अगर वह इतने दिग्गज नेता थे तो ग्वालियर और मुरैना में हुए मेयर चुनाव में भाजपा को हार का मुह क्यों देखना पड़ा।

वहीं जातीय जनगणना पर अपना पक्ष रखते हुए वह बोले मध्यप्रदेश में इसकी आवश्यकता है। मुझे नहीं पता यह लोग किस बात से डरते हैं और क्या छुपाने की कवायद में लगे हैं। हमारी सरकार आने पर हम ओल्ड स्कीम पेंशन लागू करेंगे और जातीय जनगणना पर ध्यान केंद्रित करेंगे।