डेस्क। इजरायल के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई इजरायल और अमेरिका पर बुरी तरह से भड़क गए हैं। उन्होंने इजरायल को पिशाच भेड़िया और अमेरिका को पागल कुत्ता की संज्ञा दे डाली है और इजरायल पर मंगलवार को किए गए ईरान के हमले को उन्होंने बिलकुल सही बताया है।
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई इजरायल पर करीब 200 मिसाइलों से हमला करने के बाद लगातार अपने जोश को हाई करते दिखाई भी दे रहे हैं। इस बार खामेनेई ने इजरायल और अमेरिका को लेकर जो बोला है, उसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे वहीं खामनेई ने अभी-अभी अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें इजरायल पर ईरानी सेना के मिसाइल हमलों को अंजाम देते हुए दिखाया गया है।
Haryana Assembly Polls 2024 Live: पाएं सभी जरूरी अपडेट
वीडियो में ईरान ने यह दिखाने की कोशिश करी है कि उसके ताबड़तोड़ हमले को आयरन डोम जैसे हथियार रखने का दावा करने वाला इजरायल बिलकुल नहीं रोक पाया और उस पर मिसाइलों की बौछार भी होती रही।
Navratri 2024: नवरात्र के दिनों में ये काम करने से गुस्सा होती हैं मां दुर्गा
इस वीडियो को शेयर करते हुए खामनेई ने इजरायल को “पिशाच और भेड़िया” बोला है। साथ ही अमेरिका को “पागल कुत्ता” की संज्ञा से नवाजा है। इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इजरायल और अमेरिका के खिलाफ वह किस कदर भड़के गए हैं। खामेनेई ने ये वीडियो शेयर करते हुए इजरायल पर बीते मंगलवार के हमले को सही बताया है।