Bol Bindas Hindi news – Apka Portal Apki Khabar

Type and hit Enter to search

India

Tej Pratap Yadav: लालू परिवार में भूचाल, तेज प्रताप यादव पर कार्रवाई के बाद कौन है उनके साथ? पढ़ें Inside Story

Priyanshi
May 27, 2025 4 Mins Read
Tej Pratap Yadav: लालू परिवार में भूचाल, तेज प्रताप यादव पर कार्रवाई के बाद कौन है उनके साथ? पढ़ें Inside Story

Tej Pratap Yadav: मालदीव से लौटने के बाद तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) कहां हैं, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि (Location of Tej Pratap) नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि वह फिलहाल पटना (Patna) में ही हैं। मौजूदा विवाद (Tej Pratap Controversy) के बाद वह मीडिया के सामने आना नहीं चाहते हैं।

दरअसल, तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव (Anushka Yadav Tej Pratap) के बीच कथित प्रेम-प्रसंग (Love Affair) का मामला सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए सामने आने के बाद, राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) ने अपने बेटे तेज प्रताप को पार्टी (RJD Party) और परिवार (Lalu Family) से बाहर का रास्ता दिखा दिया। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या तेज प्रताप यादव अब बिल्कुल अकेले पड़ गए हैं? परिवार के सदस्यों (Lalu Family Members) की ओर से आए बयानों (Family Statements) को देखें तो ऐसा लग रहा है कि सभी लालू यादव के फैसले (Lalu Yadav Decision) के साथ हैं। हालांकि, एक व्यक्ति ऐसा भी है जिसने इस मुश्किल वक्त में तेज प्रताप का साथ दिया है, और दिलचस्प बात यह है कि वह परिवार या पार्टी का हिस्सा नहीं है।

परिवार के बयानों से समझिए कौन क्या कह रहा है

लालू यादव (Lalu Yadav): इस पूरे मामले पर सबसे पहले लालू यादव ने ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (Lalu Yadav on X) पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने तेज प्रताप के खिलाफ बेहद सख्त रुख (Strict Action Against Tej Pratap) अपनाते हुए पोस्ट किया था, “अब से पार्टी और परिवार में उसकी (तेज प्रताप) किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित (Tej Pratap Expelled from RJD) किया जाता है।”

मीसा भारती (Misa Bharti): इस पूरे विवाद पर तेज प्रताप की बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती (Misa Bharti on Tej Pratap) ने कहा है कि, “हमारे परिवार के मुखिया और हमारे पिता (लालू यादव) ने अपना स्टैंड (Family Stand) बिल्कुल क्लियर कर दिया है। अब हमें इस बारे में कुछ और कहने की ज़रूरत नहीं है।”

रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya): सिंगापुर में रहने वाली लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya on Tej Pratap) ने भी लालू के ट्वीट के बाद एक्स पर पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा, “हमारे लिए पापा देवतुल्य हैं, परिवार हमारा मंदिर व गौरव और पापा के अथक प्रयासों-संघर्षों से खड़ी की गई पार्टी व सामाजिक न्याय की अवधारणा हमारी पूजा। इन तीनों की प्रतिष्ठा पर किसी की वजह से कोई आंच आए, ये हमें कदापि स्वीकार्य नहीं।” यह पोस्ट भी लालू के फैसले के समर्थन में माना जा रहा है।

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav): बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav on Tej Pratap) ने भी इस मामले पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि, “राष्ट्रीय अध्यक्ष (लालू यादव) ने अपनी भावना स्पष्ट कर दी है। हमें यह सब चीज़ ना तो अच्छी लगती है और ना ही हम इसको बर्दाश्त करते हैं। जहां तक बड़े भाई (तेज प्रताप) की बात है, वह एडल्ट हैं, उनको अधिकार है कि वह क्या निर्णय लेते हैं।” तेजस्वी के बयान से भी यही झलक रहा है कि वह लालू के फैसले के साथ हैं, हालांकि उन्होंने तेज प्रताप के ‘एडल्ट’ होने की बात कहकर एक दूरी भी बनाई है।

राबड़ी देवी (Rabri Devi): हैरान करने वाली बात यह है कि इस पूरे विवाद पर मां राबड़ी देवी (Rabri Devi on Tej Pratap) की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है। ना तो वह मीडिया के सामने आई हैं और ना ही उनके सोशल मीडिया हैंडल से इस विवाद पर कोई टिप्पणी की गई है।

सांसद पप्पू यादव ने दिया तेज प्रताप का साथ

लालू परिवार के सदस्यों के बयानों से यह साफ तौर पर दिख रहा है कि कोई भी खुलकर तेज प्रताप के पक्ष में नहीं बोल रहा है। भले ही इस पूरे विवाद को लेकर बिहार की सियासत (Bihar Politics) में भी हलचल हो रही हो, लेकिन सिर्फ एक व्यक्ति ने इस मुश्किल घड़ी में तेज प्रताप का साथ दिया है, और वो हैं जन अधिकार पार्टी के मुखिया और सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav on Tej Pratap)。 यह पूरा विवाद सामने आने के बाद पप्पू यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Pappu Yadav Press Conference) में साफ बयान दिया कि, “तेज प्रताप ने कोई बलात्कार नहीं किया है। बीजेपी में ऐसे-ऐसे नेता हैं जिनके ऊपर बलात्कार और ऐसे ही जघन्य आरोप हैं, क्या किसी को निकाला गया क्या?” पप्पू यादव ने तेज प्रताप को ‘पीड़ित’ बताया और कहा कि उनके निजी जीवन का सम्मान किया जाना चाहिए।

फिलहाल इस पूरे विवाद और पार्टी-परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया (Tej Pratap Reaction) सामने नहीं आई है। हालांकि वह मालदीव से लौटने के बाद कहां हैं, इसकी कोई पुष्टि नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि वह पटना में ही हैं। फिलहाल वह मीडिया के सामने आकर इस विवाद को और तूल (Controversy) नहीं देना चाहते हैं।


Share Article

Follow Me Written By

Priyanshi

Other Articles

Monsoon News : सामान्य से अधिक बारिश होगी
Previous

Monsoon News : सामान्य से अधिक बारिश होगी

Free Aadhaar Update: फ्री आधार अपडेट का आखिरी मौका? इस तारीख तक जरूर करा लें, वरना लगेगा पैसा
Next

Free Aadhaar Update: फ्री आधार अपडेट का आखिरी मौका? इस तारीख तक जरूर करा लें, वरना लगेगा पैसा

Next
Free Aadhaar Update: फ्री आधार अपडेट का आखिरी मौका? इस तारीख तक जरूर करा लें, वरना लगेगा पैसा
May 27, 2025

Free Aadhaar Update: फ्री आधार अपडेट का आखिरी मौका? इस तारीख तक जरूर करा लें, वरना लगेगा पैसा

Previous
May 27, 2025

Monsoon News : सामान्य से अधिक बारिश होगी

Monsoon News : सामान्य से अधिक बारिश होगी

All Right Reserved!