Local Breaking Newsराज्य

Wolf Terror in UP : मादा के पकड़े जाने के बाद गुस्साए भेड़िए, इतने हमले

डेस्क। Wolf Terror in UP : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़िये के हमले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। दो बालिकाओं पर हमले के बाद बुधवार को देर रात में एक महिला पर भेड़िये ने हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है।

प्प्राप्त जानकारी की माने तो, बहराइच के थाना खैरीघाट इलाके की ग्राम पंचायत भवानी पुर के मजरा कोरियन पुरवा निवासी प्रताप की पत्नी पुष्पा देवी (55) बुधवार की रात अपने घर के बरामदे में सोई हुई थी। इसी दौरान भेड़िये ने महिला पर हमला कर उनको बुरी तरह से घायल कर दिया।

आनन-फानन परिजन एम्बुलेंस की मदद से रात में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी पहुंचे। यहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया है। मेडिकल कॉलेज बहराइच में महिला का इलाज किया जा रहा है।

इससे पहले भी बहराइच के ही खैरीघाट क्षेत्र के महजिदिया निवासी शिवानी (10) और हरदी क्षेत्र के गड़रियनपुरवा निवासी सुमन (11) पर भेड़ियों ने मंगलवार रात में हमला कर दिया है। दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।

बौंडी क्षेत्र में ग्रामीणों ने भेड़िया देखने का दावा भी किया है। इसके साथ ही जिले में भेड़ियों के हमलों में अब तक नौ बच्चों सहित 10 की मौत भी हो गई है। 45 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पांच भेड़ियों को पकड़ा, जिनमें से एक की मौत भी हो गई है।

जानकारी के अुनसार, शिवानी मंगलवार रात मां किराना के साथ घर में सो रही थी और देर रात भेड़िये ने उसे चारपाई से नीचे खींचने का प्रयास किया। इस बीच शिवानी चीख पड़ी और मां के शोर मचाने पर भेड़िया उसे छोड़कर भाग गया।

गड़रियनपुरवा निवासी सुमन की गर्दन भेड़िये ने दबोचकर बाहर खींचने का प्रयास भी किया। शोर सुनकर पहरा दे रहे ग्रामीण और परिजन दौड़े तो सुमन की जान बच पाई।

वहीं ग्राम पंचायत यादवपुर में बुधवार सुबह भेड़िया ने बालकराम के पड़वा पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर गया।