Local Breaking Newsराज्य

 बार एसोशिएसन का वार्षिक चुनाव हुआ संपन्न

60
×

 बार एसोशिएसन का वार्षिक चुनाव हुआ संपन्न

Share this article
सफीपुर/ उन्नाव। सफीपुर बार एसोशिएसन का वार्षिक चुनाव निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न कराया गया ।जिसमे अध्यक्ष यस्पतेंद् सिंह व महामंत्री श्याम सुंदर ने जीत दर्ज कराई।
सफीपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष व महामंत्री पद के लिए  वार्षिक चुनाव  मतदान निर्वाचन अधिकारी कृष्णकांत कनौजिया ने संपन्न कराया ।मतदान में कुल 48 अधिवक्ता मतदाताओं ने अपना मतदान किया ।पूर्व निर्धारित समय चार बजे तक मतदान के बाद मतों की गणना  चुनाव निर्वाचन अधिकारी कृष्णकांत कनौजिया ,सहायक निर्वाचन अधिकारी हरिप्रकाश कुशवाहा ,सहायक अधिवक्ता शिवसिंह ,सुप्रिया यादव ने कराई ।अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे यस्पतेंद सिंह को 28 मत मिले वही ज्ञान शंकर शुक्ला ने 20 मत हार का सामना किया ।महामंत्री पद के लिए दावेदार श्याम सुंदर यादव को 32 मत मिले ,वही महेश यादव ने 16 मत पाकर हार का सामना किया ।इस मौके पर अधिवक्ता संजीव शुक्ला ,धर्मेंद्र मौर्य,सौरभ सहाय ,विवेक सिंह ,पृथ्वी पाल ,राजेश कुमार अभिनव गौड़,विजय ,साहब लाल आदि अधिवक्ता ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष ,महामंत्री को माला पहनाकर बधाई दी ।