Join WhatsApp
Join NowIVF: आज पूरी दुनिया में ‘विश्व भ्रूणविज्ञानी दिवस’ (World Embryologist Day) मनाया जा रहा है. यह दिन बेहद खास है क्योंकि साल 1978 में आज ही के दिन मेडिकल साइंस के चमत्कार, यानी आईवीएफ (IVF) तकनीक की मदद से दुनिया के पहले बच्चे का जन्म हुआ था. इस तकनीक ने दुनियाभर के उन लाखों जोड़ों को माता-पिता बनने की उम्मीद दी, जो किन्हीं कारणों से संतान सुख से वंचित थे. बॉलीवुड में भी ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने समय के साथ आगे बढ़ते हुए आईवीएफ (In Vitro Fertilization) या सरोगेसी (Surrogacy) जैसी आधुनिक तकनीकों का सहारा लिया और अपने घर में खुशियों की किलकारियां गूंजवाईं.
आइए, आज जानते हैं उन बॉलीवुड हस्तियों के बारे में जिन्होंने इन तकनीकों को अपनाकर पेरेंटहुड को गले लगाया और समाज में एक नई मिसाल कायम की.
1. फराह खान (Farah Khan)

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान इस लिस्ट में सबसे प्रमुख नामों में से एक हैं. उन्होंने 2004 में फिल्ममेकर शिरीष कुंदर से शादी की थी. कई कोशिशों के बाद भी जब वह प्राकृतिक रूप से गर्भधारण नहीं कर पाईं, तो उन्होंने आईवीएफ का सहारा लेने का हिम्मत भरा फैसला किया. 43 साल की उम्र में फराह ने साल 2008 में तीन बच्चों- एक बेटा जार और दो बेटियां दिवा और आन्या को जन्म दिया. फराह ने हमेशा इस विषय पर खुलकर बात की है और कई महिलाओं को प्रेरित किया है.
2. प्रीति जिंटा (Preity Zinta)

‘डिंपल गर्ल’ प्रीति जिंटा भी उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं जिन्होंने सरोगेसी को अपनाया. प्रीति ने 2016 में जीन गुडइनफ से शादी की थी. शादी के पांच साल बाद, 2021 में, उन्होंने सरोगेसी के जरिए अपने जुड़वां बच्चों, जय और जिया का स्वागत किया. प्रीति अक्सर अपने बच्चों के साथ तस्वीरें साझा करती हैं और मदरहुड को खुलकर एन्जॉय कर रही हैं.
3. शाहरुख खान और गौरी खान (Shah Rukh Khan and Gauri Khan)

बॉलीवुड के किंग खान और उनकी पत्नी गौरी खान पहले से ही दो बच्चों, आर्यन और सुहाना के माता-पिता थे. लेकिन उन्होंने तीसरे बच्चे के लिए आईवीएफ-सरोगेसी का सहारा लिया. साल 2013 में उनके बेटे अबराम खान का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ. अबराम आज बी-टाउन के सबसे लोकप्रिय स्टार किड्स में से एक हैं और अक्सर अपने पिता के साथ नजर आते हैं.
4. आमिर खान और किरण राव (Aamir Khan and Kiran Rao)

‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान और उनकी पूर्व पत्नी किरण राव ने भी माता-पिता बनने के लिए विज्ञान की मदद ली. किरण राव को गर्भधारण में कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग पांच साल तक प्राकृतिक रूप से गर्भधारण की कोशिश करने के बाद, उन्होंने आईवीएफ-सरोगेसी का रास्ता चुना. साल 2011 में उनके बेटे आजाद राव खान का जन्म हुआ.
5. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा अपने बेटे वियान के जन्म के बाद दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन शिल्पा को कुछ मेडिकल कॉम्प्लीकेशन्स का सामना करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने सरोगेसी के जरिए मां बनने का फैसला किया. साल 2020 में उनकी बेटी समीशा का जन्म हुआ.
6. करण जौहर (Karan Johar)

मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर एक सिंगल फादर हैं. उन्होंने भी पिता बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए सरोगेसी का रास्ता चुना. साल 2017 में, सरोगेसी के माध्यम से उनके जुड़वां बच्चों, यश और रूही, का जन्म हुआ. करण अक्सर अपने बच्चों के प्यारे वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं.
7. एकता कपूर और तुषार कपूर (Ekta Kapoor and Tusshar Kapoor)

कपूर भाई-बहन, एकता और तुषार, दोनों ही सिंगल पेरेंट्स हैं और दोनों ने ही सरोगेसी को अपनाया है. तुषार कपूर 2016 में अपने बेटे लक्ष्य के पिता बने, जबकि एकता कपूर 2019 में अपने बेटे रवि की माँ बनीं.
इन सितारों ने न केवल अपने परिवार को पूरा करने के लिए आधुनिक विज्ञान का सहारा लिया, बल्कि समाज में आईवीएफ और सरोगेसी से जुड़ी वर्जनाओं को तोड़ने में भी एक अहम भूमिका निभाई है.