Local Breaking Newsदेश - विदेश

iphone का ये मॉडल 14 की पेशकश के बाद 6 हजार रुपए हुआ महंगा

4
×

iphone का ये मॉडल 14 की पेशकश के बाद 6 हजार रुपए हुआ महंगा

Share this article

डेस्क। Apple ने आखिरकार अपनी नई iPhone 14 Series को पेश किया है। हर बार की तरह ही आईफोन 14 सीरीज के लॉन्च के बाद पुरानी जेनरेशन के iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 12 के दाम भी कम कर दिए गए है। पर क्या आप जानते हैं कि ऐप्पल के सबसे किफायती फोन iPhone SE 2022 5G के बेस मॉडल के दाम में 6000 रुपये का इजाफा भी किया गया है।

वहीं गौर करने वाली बात यह है कि आईफोन SE 2022 5G को भारत में इसी साल 43,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।

वहीं अब लॉन्च के कई महीनों बाद यह फोन 49,900 रुपये में खरीदने के लिए भी उपलब्ध है। 

आपको बता दें कि कीमत में यह इजाफा देश में आईफोन 14 की कीमत के ऐलान के तुरंत बाद किया गया है।

क्या आप जानते हैं कि आईफोन 14 के स्टैंडर्ड मॉडल की शुरुआत 79,900 रुपये से होती है।

ये भी पढ़ें:Apple ने गिरा दिया Pornhub का ट्रैफिक, जानिए कारण

Apple ने iphone14 की कड़ी में पेश किए कई फोन, जानिए कीमत