देश - विदेश

Reliance Jio prepaid plan: बस 30 रुपए में आप उठा सकते हैं 90 दिन भरपूर डेटा का मजा 

28
×

Reliance Jio prepaid plan: बस 30 रुपए में आप उठा सकते हैं 90 दिन भरपूर डेटा का मजा 

Share this article

 

डेस्क। Reliance Jio prepaid plan : अपने यूजर्स के लिए समय समय पर प्लान में बदलाव करती दिख रही जियो रोज कुछ न कुछ नया लेकर आती है। वहीं इस बदलाव का मकसद यह है कि यूजर्स को कम कीमत में भरपूर डेटा दिया जा सके। इस टेलीकॉम ऑपरेटर के सभी प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड डेटा, हाई-स्पीड इंटरनेट और एसएमएस लाभ भी प्रदान करते हैं।

वहीं आज हम आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपका पूरा पैसा वसूल भी हो जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह कोई नया प्लान नहीं है, लेकिन जानकारी के अभाव में लोगों को इसके बारे में पता नहीं वहीं यह लंबी वैलिडिटी प्रदान करने वाली सबसे पसंदीदा प्लान्स में से एक 719 रुपये और 749 रुपये का है। 

ये दोनों प्लान कॉलिंग, हाई-स्पीड डेटा और एसएमएस बेनिफिट्स के साथ जियो ऐप्स के कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन के साथ पेश हैं। वहीं जियो ने विभिन्न यूजर्स की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कुछ अंतरों के साथ इन प्लान्स को क्यूरेट कर दिया है।

Reliance Jio prepaid plan : इस तरह अगर आप भी एक लंबी वैलिडिटी वाला प्लान खरीदना चाहते हैं पर कंफ्यूज न हो। आपके लिए इनमें से एक प्लान बेस्ट है, तो यहां हमने आपकी सुविधा के लिए जियो के 719 रुपये और 749 रुपये के प्लान्स और उनमें मिलने वाले बेनिफिट्स का कंपेयर भी किया है। पहले बात कर लेते हैं जियो के 719 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के बारे में। तो यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ पेश होता है। इस प्लान में डेली 2GB डेटा मिलता है यानी पूरे वैलिडिटी के दौरान यूजर को कुल 168GB डेटा दिया जाता है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डेली 100 एसएमएस के साथ JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन मौजुद है।

जबकि जिया को 749 रुपए का प्रीपेड प्लन पूरे 90 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। वहीं इस प्लान में डेली 2GB डेटा भी मिलता है यानी पूरे वैलिडिटी के दौरान यूजर को कुल 180GB डेटा दिया जाता है। वहीं इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डेली 100 एसएमएस के साथ JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। और अब आप समझ गए होंगे कि दोनों प्लान में से कौन सा प्लान बेहतर है। ऐसे में आप यही कह सकते हैं कि सिर्फ 30 रुपए ज्यादा देकर आप भरपूर इंटरनेट का लाभ ले सकते हैं।