एनएफ़एसएस के तहत 81.3 करोड़ लोगों को फ्री राशन देगी केंद्र सरकार

देश– केंद्र सरकार ने अगले साल राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफ़एसएस) के तहत 81.3 करोड़ लोगों को फ्री राशन देने का फैसला लिया है। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद अब 2023 में भी लोगों को फ्री राशन की सुविधा उपलब्ध होगी।
इस अधिनियम के तहत दो से तीन रुपये किलो कीमत पर हर महीने प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज दिया जाता है. जो परिवार अंत्योदय अन्न योजना के तहत आते हैं उन्हें 35 किलो अनाज मिलता है।
खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने बीते दिन इस बात की जानकारी देते हुए कहा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गरीबों को मुफ़्त राशन देने पर करीब दो लाख करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसका पूरा खर्च केंद्र सरकार द्वारा उठाया जाएगा। जानकारी के लिये बता दें इससे पूर्व इससे पहले प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को मुफ़्त राशन का लाभ दिया जा रहा है।