देश- बाघेश्वर धाम के शास्त्री धीरेंद्र शास्त्री इस समय अंधविश्वास फैलाने के आरोपों से घिरे हुए हैं। नागपुर की एक संस्था का आरोप है कि उन्होंने उन्हें चुनौती दी थी की वह उनके भेजे हुए लोगों का भविष्य बताएं और इनाम में हम उन्हें 30 लाख देंगे। लेकिन वह डर गए और उन्होंने 9 दिन में खत्म होने वाली कथा को महज 6 दिन में खत्म कर दी और नागपुर से भाग गए।

वहीं अब इन आरोपों पर धीरेंद्र शास्त्री का बयान सामने आया है। उन्होंने संस्थान को ओपन चैलेंज देते हुए रायपुर आने का निमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा यह सिर्फ हमारे सनातन को नष्ट करने की जालसाजी है। यह लोग कल को रामचरित मानस पर भी सवाल उठाएंगे। इन्हें ओपन चैलेंज है कि यह रायपुर आएं हम इनकीं समस्या का समाधान बिना धन लिए करेंगे।