देश - विदेश

भूकम्प में हिला अरुणाचल प्रदेश

14
×

भूकम्प में हिला अरुणाचल प्रदेश

Share this article

देश– आज सुबह अरुणाचल प्रदेश में भूकंप का गया है। भूकंप का केंद्र बासर इलाके का उत्तर उत्तरपूर्व बताया जा रहा है। भूकम्प से लोग अचानक से हिल गए हैं। भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई है. 

दावा किया जा रहा है कि भूकम्प धरती से 8 से 10 किलोमीटर नीचे था। इससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।