Local Breaking Newsदेश - विदेश

TVS लेकर आई Apache RTR का अपडेटेड वर्जन

5
×

TVS लेकर आई Apache RTR का अपडेटेड वर्जन

Share this article

 

डेस्क: TVS Motors ने अपनी Apache RTR 160 और RTR 180 का नया अपडेटेड वर्जन भारत में लॉन्च किया है। इस दोनों बाइकों में किए गए बड़े बदलावों में कंपनी ने दोनों बाइकों के वजन को कम करते हुए इनकी पावर को भी बढ़ाया है। इसमें अपाचे आरटीआर 160 का वजन 2 किलो और अपाचे आरटीआर 180 का 1 किलोग्राम वजन घटाया भी गया है।

वहीं इसकी कीमत की बात करें तो टीवीएस मोटर्स ने 2022 Apache RTR 180 की कीमत 1.30 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) और Apache RTR 160 की शुरुआती कीमत 1.17 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) बताई है जो इसके टॉप वेरिएंट में 1.24 लाख रुपये तक जाती है।

बता दें कि 2022 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 में कंपनी ने 159.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन भी लगाया है। क्या आप जानते हैं कि यह इंजन 16.04 पीएस की पावर और 13.85 एनएम का पीक टॉर्क को भी जनरेट करता है। टीवीएस मोटर्स ने इस इंजन के साथ ही 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को भी इन्सर्ट किया हुआ है।

ये भी पढ़ें : पुलिस वालों ने महिला को गिरफ्तार कर की रेप की कोशिश

इसी के साथ 2022 TVS Apache RTR 160 के दो वेरिएंट भी मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं जिसमें पहला सिंगल डिस्क ब्रेक और दूसरा डुअल डिस्क ब्रेक वेरिएंट बताया जा रहा है। बाइक के घटाए गए वजन की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक के वजन को 2 किलोग्राम तक कम कर दिया है जिसके बाद इसका नया वजन 137 किलोग्राम (सिंगल डिस्क) 138 किलोग्राम (डुअल डिस्क) का हो गया है।

अगर इसके कुछ फ़ीचर्स की बात करें तो 2022 टीवीएस अपाचे आरटीआर में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 177 सीसी का इंजन 17.2 पीएस की पावर और 15.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट की क्षमता के साथ दिया है। 

ये भी देखें: अमित शाह की सुरक्षा चूक मामले में पुलिस को मिला बड़ा अपडेट

इस इंजन में 5 स्पीड गियरबॉक्स भी लगाया गया है। कंपनी ने इस बाइक का वजन 1 किलोग्राम कम किया है जिसके बाद इसका वजन 141 किलोग्राम से घटकर अब 140 किलोग्राम का ही बचा है।

इसमें अतिरिक्त फ़ीचर्स की बात करें तो टीवीएस मोटर्स ने इन दोनों स्पोर्ट्स बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टीवीएस कनेक्ट एप, तीन राइडिंग मोड (स्पोर्ट, अर्बन और रेन) को  भी उपलब्ध करवाया है।