Local Breaking Newsदेश - विदेश

वर्दी में रील बनाने को लेकर पुलिसकर्मी पर कार्यवाही

6
×

वर्दी में रील बनाने को लेकर पुलिसकर्मी पर कार्यवाही

Share this article

डेस्क। Reels पर कार्यवाही के कई मामले आए दिन देखने को मिलते हैं। जहां पहले मुरादाबाद मंडल में दो महिला कॉन्स्टेबल ने 15 सेकंड के दो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए थे और खूब सुर्खियां भी बटोरी थीं।

वहीं जैसे ही इसकी जानकारी एडीजी मुख्यालय पहुंची तो तुरंत कार्रवाई करते हुए एडीजी राजकुमार ने दोनों महिला कॉन्स्टेबल को तत्काल प्रभाव से पहले निलंबित कर दिया और अब उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

इसके बाद बरेली-मुरादाबाद जोन के सभी SSP को निर्देश दिए गए हैं कि वर्दी पहनकर कोई भी पुलिसकर्मी सोशल मीडिया पर इस तरह का वीडियो अपलोड नहीं कर सकता और ना ही कोई अपनी फोटो अपलोड करेगा। उन्होंने एक आदेश में यह भी कहा है कि ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

‘ब्रह्मास्त्र’ ने डुबा दिया PVR का पैसा? सीईओ ने बताई सच्चाई

वहीं वर्दी में पुलिसकर्मियों के फेसबुक, इंस्टा रील्स बनाने के कई मामले सामने आ चुके हैं साथ ही वर्दी का रौब दिखाते हुए सोशल मीडिया पर फेमस होने का जुनून पुलिसकर्मियों में साफ तौर पर बहुत देखा जा रहा है। कई पुलिस वाले फेसबुक लाइव और यूट्यूब पर भी वर्दी में अपनी लाइव वीडियो अपलोड करते हैं।

5G Phone: 20 हजार से कम कीमत में मिल रहे ये जबरदस्त स्मार्टफोन